Monday 29 February 2016

इनकम टैक्स में राहत नहीं लेकिन करदाताओं के लिए राहत देने वाला है ये बजट: एक्सपर्ट

नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संसद में आजबजट 2016 पेश किया है। बाजार के विशेषज्ञों का मानना है कि सीधे तौर पर भले टैक्स पेयर्स के लिए सरकार ने टैक्स स्लैब में कोई बदलाव न किया हो लेकिन इसके अलावा कई तरह से छोटे करदाता को राहत पहुंचाने का काम इस बजट में जरूर किया किया है। टैक्स एक्सपर्ट अंकित गुप्ता का मानना है कि छोटे टैक्सपेयर्स के लिए यह बजत निश्चित तौर पर अच्छे दिनों वाला है। ऐसे में वित्त मंत्री अरुण जेटली आम आदमी के चेहरे पर मुस्कान लाने में कामयाब रहेंगे।
छोटे करदाताओं के लिए ये घोषणाएं राहत देने वाली हो सकती हैं।
1. कटौती करदाता द्वारा भुगतान किराए के संबंध में उपलब्ध Rs.24,000 से 60,000 तक बढ़ा दिया गया है।
2. करदाता अब धारा 87A के तहत 3,000 रुपये की अतिरिक्त छूट का लाभ उठा सकते हैं।
3. पहली बार घर खरीदारों के लिए, अरुण जेटली ने आवास ऋण भुगतान ब्याज के संबंध में 50,000 रुपये की अतिरिक्त कटौती शुरू की है।
4. आयकर विभाग ई सहयोग का विस्तार छोटे करदाताओं की सहायता करने के लिए होगा।
5. ई आकलन का स्कोप 7 मेगा शहरों में विस्तारित किया जाएगा जो करदाताओं को आयकर अधिकारियों द्वारा जांच के प्रयोजन के लिए इलेक्ट्रॉनिक रूप से अपने सभी दस्तावेजों को प्रस्तुत करने की सुविधा देगा
6. काले धन धारको को अरुण जेटली ने एक अवसर दिए है जिसके तहत वे 45% आयकर देकर अपनी अघोषित आय का विवरण दे सकते है
7. सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में सभी नए व्यक्तियों को 8.33% ब्याज देने का ऐलान किया।
8. कंपनियों को जून 2016 से मार्च 2019 के दौरान शहरों में आवास परियोजनाओं से होने वाले मुनाफे पर १०० % आयकर छूट का प्रावधान रखा गया
9. ईपीएफओ द्वारा प्रदान की गई सेवाओं को सेवा कर से छूट दी गई है।
10 करदाताओ के लिए एक नयी छूट धारा 80JJAA का प्रस्ताव रखा।
11. राष्ट्रीय पेंशन योजना के तहत 40% तक की निकासी आयकर के भुगतान से छूट दी गई है।
12. सरकार 1,00,000 के स्वास्थ्य कवर उपलब्ध कराने के लिए नई स्वास्थ्य सुरक्षा योजना का शुभारंभ करेगी।
13. 30,000 रुपये की topup के साथ 1,00,000 की स्वास्थ्य बीमा नीति का वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रस्ताव रखा गया ।
14. सरकार ने बीपीएल परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए पहल शुरू करने की बात कही।
15. सरकार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसल हानि के मामले में उच्चतम कभी मुआवजे का भुगतान करेगा।
16. नई विनिर्माण 2016/01/04 के बाद निगमित कंपनियों @ 25% आयकर की दर कम भुगतान करने के लिए आवश्यक हो जाएगा।
17. कॉर्पोरेट टैक्स छोटे व्यवसाय के 5 करोड़ से कम का कारोबार होने के लिए 29% तक कम।
18. सरकार ने 1 मई 2018 तक 100% गांव विद्युतीकरण प्राप्त करने के लिए

बजट 2016-17: आधार कार्ड पर जेटली ने की बड़ी घोषणा!

नई दिल्ली: वित्तमंत्री अरूण जेटली आज संसद में बजट 2016-17 पेश कर रहे है। मोदी सरकार के बजट में क्या सस्ता हुआ क्या महंगा, किस क्षेत्र में सबसे ज्यादा धन, किसमें कम और क्या हैं नई योजनाएं है यह आज बजट में साफ हो जाएगा। बजट पेश करने के दौरान जेटली ने आज आधार कार्ड पर एक बड़ी घोषणा की। जेटली ने कहा कि आधार के लिए कानून बनेगा। उन्होंने कहा कि ''आधार'' को कानूनी दर्जा देने का इरादा है इसे संवैधानिक दर्जा मिलेगा। वहीं जेटली ने कहा कि मेरा बजट 9 स्तंभों पर आधारित है। सरकार ने कई जरूरत मंद तबकों के लिये कार्य किये। बीपीएल परिवारों को रसाई गैस मुहैया कराई।

Budget 2016 : पेंशनभोगियों को सरकार ने दी कर में राहत

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आम बजट 2016 में पेशनभोगियों को कर में राहत का तोहफा दिया है
नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आम बजट 2016 में पेशनभोगियों को कर में राहत का तोहफा दिया है। जेटली ने नेशनल पेंशन स्कीम में सेवानिवृत्ति के समय निधि से 40 प्रतिशत विड्रॉल को कर मुक्त करने की घोषणा की। जेटली ने कहा कि पेंशन स्कीमें वरिष्ठ नागरिकों को वित्तीय सुरक्षा की पेशकश करती हैं। मेरा विश्वास है कि सुनिश्चित लाभ और सुनिश्चित अंशदान वाली पेंशन योजनाओं के लिए कर व्यवहार एक सा होना चाहिए।
अधिवर्षिता निधियों और ईपीएफ सहित मान्यताप्राप्त भविष्य निधियों के मामले में 1 अप्रेल 2016 के बाद किए गए अंशदानों से सृजित निधियों के संबंध में भी 40 प्रतिशत के कर मुक्त होने का वहीं मानदंड लागू होगा।
इसके अलावा पेंशनभोगी की मृत्यु के बाद उसके कानूनी उत्तराधिकारी को मिलनी वाली वार्षिक निधि, तीनों मामलों में कर मुक्त होगी। जेटली ने कर छूट का लाभ लेने के लिए मान्यताप्राप्त भविष्य और अधिवर्षिता निधियों में नियोक्ता के अंशदान की मौद्रिक सीमा 1.5 लाख रुपए प्रतिवर्ष करने की घोषणा की।
एफएम जेटली ने राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली की वार्षिकी सेवाओं और ईपीएफओ की ओर से कर्मचारियों को दी गई सेवाओं को सेवा कर से मुक्त करने का ऐलान किया। इसके अलावा एकल प्रीमियम वार्षिकी (बीमा) पॉलिसियों के अदा किए गए प्रीमियम पर सेवा कर 3.5 प्रतिशत से घटाकर 1.4 प्रतिशत करने की घोषणा भी की गई।

इस Tax Calculator के जरिये आप आसानी से करें अपनी कर देनदारी की गणना

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को लोकसभा में साल 2016-17 का बजट पेश किया। बजट में इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया। हालांकि हाउस रेंट अलाउंस में छूट 24 हजार से बढ़ाकर 60 हजार की गई है, जिससे 5 लाख इनकम वाले लोगों को फायदा होगा। बजट में जितनी भी कर देयता संबंधी घोषणा की गई है, वह आप इस Tax Calculator के जरिये जान सकते हैं। इसके जरिये, आप टैक्‍स के बेसिक गणना को आप आसानी से कर सकते हैं और अपनी टैक्‍स दायित्‍वों की देनदारी की गणना कर सकते हैं। इसके जरिये, आप यह जान सकते हैं कि मौजूदा वित्‍त वर्ष में आपको नेट पेयेबल टैक्‍स कितना देना पड़ेगा। इस टूल के जरिये आप अनेकों निवेश विकल्‍पों के बारे में भी गणना कर सकते हैं ताकि आप अपने वित्‍त संबंधी चीजों को लेकर बेहतर प्‍लान कर सकें।

Tax Calculator के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

खुशखबरी, रेलवे PNR स्टेटस जानना हुआ और आसान

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर अब रिजर्वेशन की स्थिति चेक करना और ज़्यादा आसान हो गया है। रेलवे सूत्रों के मुताबिक़ नई व्यवस्था के तहत यात्रियों को पीएनआर चेक करने के लिए अब कोई सिक्योरिटी कोड नहीं देना होगा। दरअसल पहले यात्रियों को अपना पीएनआर स्टेटस चेक करने के लिए सिक्यूरिटी कोड 'कैप्चे' डालना होता था। यह व्यवस्था सुरक्षा कारणों से लागू की गई थी। लेकिन इस व्यवस्था से यात्रियों को परेशानी की खबरें सामने आ रही थी। लिहाज़ा रेलवे ने इस व्यवस्था में बदलाव करते हुए यात्रियों को राहत दी है।
अब यात्री सीधे पीएनआर नंबर डालकर अपने रिजर्व टिकट का स्टेटस जान सकते हैं। आगरा सूत्रों के अनुसार इस व्यवस्था में अगर किसी यात्री को अपना पीएनआर चेक करना है तो उसे दस अंकों का अपना पीएनआर नंबर डालने के बाद 'कैप्चे सिक्योरिटी कोड' भी डालना पड़ता था। इससे यात्रियों का काफी समय भी बर्बाद होता था। उन्होंने बताया कि यात्रियों ने फीडबैक में इस बात पर आपत्ति जताई थी कि जल्दबाजी में यदि वे अपना पीएनआर चैक करना चाहें तो उन्हें इस कोड के कारण परेशानी होती है। उन्हें अंग्रेजी के स्माल एवं कैपिटल लैटर्स के साथ नंबरों को डालना पड़ता है। यात्रियों को हो रही असुविधा को देखते हुए रेलवे ने अब इसमें परिवर्तन कर दिया है।

C.L. रज़ा ऐकी साथे केटली तेमज केवी रीते भोगववानी होय ते अंगे विस्तृत समाज By: शिक्षण ज्योत पेज

BREAKING NEWS:- 251 रुपये में स्मार्टफोन देने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स लौटा रही है ग्राहकों के पैसे.



M.S.UNIVERSITY CCC EXAM LIST & HALLTICKET AVAILABLE DATE 03 MARCH 2016


CCC Exam Details (Date: 03-Mar-2016)

NOTES: 
* Please bring Office ID Card. If Office ID Card has been not provided then bring Original Photo ID proof that supports the Name available in the Hall Ticket.

* Also bring one recent passport size color photograph.
* Download the Hall Ticket and bring a copy at the time of Exam. To download Hall Ticket 
Click Here
* Please check your Venue and timings properly in the Hall Ticket.
* Report the Exam Centre at least 30 Minutes before the Exam time.

FILE(S)

03_Mar_2016.pdf
371KB 
29-02-2016 17:53:43

6 जीबी रैम वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन

नई दिल्ली चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन वीवो एक्सप्ले 5 लॉन्च करने वाली है। कंपनी के द्वारा जारी एक टीजर पोस्ट के मुताबिक इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को 1 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात है कि यह दुनिया का 6जीबी रैम वाला पहला स्मार्टफोन होगा। वीवो एक्सप्ले 5 में पावरफुल स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर दिया जाएगा। फोन की क्वॉड एचडी ड्यूल कर्व्ड स्क्रीन 6 इंच की होगी। कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। फोन की 4,300mAh की दमदार बैटरी लंबे समय तक परेशानी से दूर रखेगी। कंपनी ने फिलहाल इस फोन के बारे में बहुत अधिक जानकारी नहीं दी है लेकिन यह तय है कि इस स्मार्टफोन की 6 जीबी रैम आपको शानदार अनुभव कराएगी। स्मार्टफोन के हैंग होने की समस्या से भी काफी हद तक छुटकारा मिल जाएगा। फिलहाल यह फोन भारत में लॉन्च नहीं किया जाएगा लेकिन उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इसे भारत में भी लाएगी।

ब्‍लैकबेरी और नोकिया के फोन पर नहीं कर पाएंगे WhatsApp इस्तेमाल



नई दिल्‍ली। आप नोकिया या ब्‍लैकबेरी का फोन इस्‍तेमाल करते हैं, तो अगले कुछ महीनों के बाद आप सोशल मैसेजिंग सर्विस WhatsApp का इस्‍तेमाल नहीं कर पाएंगे। WhatsApp इस साल के तहत तक ब्लैकबेरी, नोकिया और कई पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम्स पर अपनी सेवा बंद करने जा रहा है। कंपनी ने ये जानकारी अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए दी है। कंपनी ने बताया है कि ब्लैकबेरी डिवाइसेज के अलावा नोकिया एस40, नोकिया सिंबियन एस60, एंड्रॉयड2.1, 2.2 और विंडोज फोन 7.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर ये सपोर्ट नहीं करेगा।
WhatsApp के लिए जरूरी होगी अपग्रेडेड डिवाइस
कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि, ‘ये मोबाइल हमारे इतिहास का हिस्सा रहे हैं। मगर हम भविष्य में अपने एप में जो फीचर्स डालने वाले हैं, उनके हिसाब से ये मोबाइल सक्षम नहीं हैं।’ व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स के कहा है कि इस मैसेजिंग सेवा को यूज करने के लिए अपना डिवाइस को अपग्रेड करें।
2016 के अंत तक बन होगी सर्विस
साथ ही कंपनी ने यह भी कहा है कि हमारे लिए यह फैसला लेना कठिन था, मगर लोगों को WhatsApp के जरिए जोड़ने रखने की दिशा में यह कदम जरूरी है। अगर आप इन मोबाइल्स की वजह से प्रभावित हो रहे हैं तो हम सलाह देते हैं कि 2016 खत्म होने से पहले नया एंड्रॉयड, आईफोन या विंडोज मोबाइल खरीद लें। हैरानी की बात यह है कि WhatsApp का यूजर बेस तेजी से बढ़ रहा है। कंपनी दावा करती है कि हर 7 में से 1 व्यक्ति WhatsApp का इस्तेमाल करता है।

2017 में इन स्मार्ट फोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp

अगले साल से कुछ फोन्स में WhatsApp नहीं चला करेगा। कंपनी की तरफ से लिया गया यह फैसला 2016 के आखिर, यानी आने वाले साल से लागू होगा
7 साल पुराने इस ऐप को लगभग हर कोई इस्तेमाल कर रहा है। कंपनी से इस फैसले से जिन फोन्स में यह नहीं चल पाएगा उसमें शामिल है नोकिया का S40, नेकिया को S60, एंड्रॉयड 2.1 और 2.2 से चलने वाले फोन और विंडोज के 7.1 ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फोन्स पर WhatsApp नहीं चल पाएगा।
वहीं सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह ऐप ब्लैकबेरी के फोन्स में भी नहीं चलेगा। इसमें ब्लैकबेरी 10 भी शामिल है। द सन के मुताबिक, इस बारे में WhatsApp की साइट पर जानकारी दी गई है। कंपनी की तरफ से कहा गया है यह फैसला आने वाले वक्त में और अच्छे काम करने में मददगार होगा।
कंपनी ने बताया कि WhatsApp को वे लोग और एडवांस बनाने चाहते हैं। इससे आने वाले वक्त में यह इन फोन्स में ठीक से काम नहीं कर पाएगा। साथ ही, कंपनी का मानना है कि इस फैसले से काफी कम लोगों को ही प्रभाव पड़ेगा क्योंकि जिन फोन्स को चुना गया है उन्हें बहुत कम लोग ही इस्तेमाल करते हैं।
कंपनी की तरफ से कहा गया है कि अगर आप इस परेशानी से बचना चाहते हैं 2017 शुरू होने से पहले ही नया फोन ले लें। दुनियाभर में WhatsApp पर रोजना लगभग 42 बिलियन से ज्यादा मैसेज भेजे जाते हैं। सोशल मीडिया में WhatsApp ने बहुत जल्दी ही एक अलग पहचान बना ली है। भारत में भी इस्तेमाल होने वाले तकरीबन हर स्मार्टफोन में आपको व्हाट्सऐप जरूर मिल जाएगा।

ब्लैकबेरी और नोकिया के प्लैटफॉर्म्स पर बंद होगा वॉट्सऐप

अगर आप नोकिया के पुराने फोन या ब्लैकबेरी मोबाइल इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। वॉट्सऐप इस साल के आखिर में ब्लैकबेरी और नोकिया के प्लैटफॉर्म्स समेत कई पुराने OS वाले मोबाइल्स पर सपॉर्ट बंद कर रहा है। यानी 2016 के बाद इन मोबाइल्स पर वॉट्सऐप इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। फेसबुक के मालिकाना हक वाली कंपनी वॉट्सऐप ने ब्लॉग पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है। कंपनी ने कहा है कि ब्लैकबेरी डिवाइसेज़ के अलावा नोकिया S40, नोकिया सिंबियन S60, ऐंड्रॉयड 2.1, 2.2 और विंडोज़ फोन 7.1 ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फोनों पर भी वॉट्सऐप नहीं चलेगा। कंपनी ने पोस्ट में लिखा है, 'ये मोबाइल हमारे इतिहास का हिस्सा रहे हैं। मगर अब हम भविष्य में अपने ऐप में जो फीचर डालने वाले हैं, उनके हिसाब से ये मोबाइल सक्षम नहीं हैं।' वॉट्सऐप ने यूजर्स ने कहा है कि वे इस मेसेजिंग सर्विस को यूज करते रहने के लिए अपना मोबाइल अपग्रेड करें। कंपनी ने लिखा है, 'हमारे लिए यह फैसला लेना कठिन था, मगर लोगों को वॉट्सऐप के जरिए जोड़ने रखने की दिशा में यह कदम जरूरी है। अगर आप इन मोबाइल्स की वजह से प्रभावित हो रहे हैं तो हम सलाह देते हैं कि 2016 खत्म होने से पहले नया ऐंड्रॉयड, आईफोन या विंडोज़ मोबाइल खरीद लें।' गौरतलब है कि वॉट्सऐप का यूजर बेस तेजी से बढ़ रहा है। वॉट्सऐप के दावों पर यकीन करें तो दुनिया में हर 7 में से 1 व्यक्ति के पास वॉट्सऐप है।

InstaNews

Top stories in one app

Get it NOW

बजट 2016: ATM से पैसा निकालना हुआ मंहगा


नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली सोमवार को संसद में साल 2016-17 का आम बजट पेश कर रहे हैं। उद्योग जगत से लेकर आम जन तक हर किसी को मोदी सरकार के इस दूसरे बजट से अपेक्षाए हैं। वित्त मंत्री ने बजट में सर्विस टैक्स में 0.5 प्रतिशत करने की घोषणा की है। सर्विस टैक्स पर 0.5 प्रतिशत कृषि सेस लगने से सर्विस टैक्स 14.5 प्रतिशत से बढ़ कर 15 प्रतिशत हो गया है। यानी सर्विस टैक्स के दायरे में आने वाली सभी सेवाएं महंगी हो जाएंगी। इससे एटीएम मशीन का इस्तेमाल करने पर अब आपको ज्यादा शुल्क चुकाना पड़ेगा। यही नहीं सेवा कर में वृद्धि होने से रेल टिकट की कीमत भी अब पहले से अधिक होगी।

1 रूपए में करें 1GB 3G इंटरनेट डेटा रिचार्ज, ये कंपनी दे रही ऑफर

Idea Mobile App 1 रूपए में दे रही है 1GB 3G इंटरनेट डेटा Recharge Offer
नई दिल्ली। हालांकि की सुनने में भले ही यह अजीब लगे, लेकिन Idea Mobile App के जरिए 1 रूपए में 1GB 3G इंटरनेट डेटा दिया जा रहा है। आइडिया एप का यह ऑफर एंड्रॉयड, विंडोज तथा आईओएस मोबाइल फोन पर दिया जा रहा है।
ये है ऑफर
आइडिया एप के तहत यह Recharge Offer केवल आइडिया यूजर्स के लिए दिया जा रहा है। इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए यूजर्स को पहले अपने मोबाइल फोन में आइडिया एप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद यूजर्स को महज 1 रूपए के रिचार्ज में 1जीबी 3जी इंटरनेट डेटा दिया जाएगा। हालांकि इस बात की अभी कोई गारंटी नहीं की आपको 1जीबी ही डेटा मिले बल्कि यह 100 एमबी तक भी हो सकता है।
ऐसे करें रिचार्ज
- सबसे गूगल प्ले स्टोर पर जाकर मोबाइल फोन में आइडिया एप डाउनलोड करें।
- आइडिया मोबाइल एप डाउनलोड करने के बाद उसें ऑपन करें तथा अपने आइडिया मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें।
- इसके बाद एप में दिखने वाले 1 रूपए के रिचार्ज ऑफर पर क्लिक करें।
- इसके बाद 1 रूपए की अमाउंट डालें और कूपन कोड एपीपी1 डालें।
- इसके बाद अपने वेलिड पेमेंट ऑप्शन से 1 रूपए का पेमेंट करें।

VEER NARMAD SOUTH GUJARAT UNIVERSITY CCC RESULT DECLARED EXAM DATE 31-01-2016

Exam CenterExam DateResultNotification No

Sunday 28 February 2016

Breaking news: रेवेंयू तलाटी जूनागढ़ में विद्यार्थी गैर हाजर होने के बावजूद पेपर लखाय गयु ते बाबत पर गौण सेवा पसंदगी मंडल को लिखा गया पत्र देखे एक क्लिक में



Bed News:इस साल अंत तक बंद हो जाएगा Whatsapp! व्हाट्सएप की सपोर्ट बंद करने वाली सूची में न सिर्फ ब्लैकबेरी बल्कि Nokia की S40 Series, नोकिया सिम्बियन एस60, Android 2.1, Android 2.2 और Windows Phone 7.1 शामिल है। इन सभी पर अगले साल से व्हाट्सएप सपोर्ट बंद हो जाएगा।

Whatsapp ने घोषणा की है कि वह ब्लैकबेरी के सभी वर्जन्स पर अपना सपोर्ट बंद कर देगी
नई दिल्ली। Whatsapp यूजर्स के लिए यह थोड़ी चौंकाने वाली खबर हो सकती है। मोबाइल मैसेजिंग सर्विस व्हाट्सएप ने घोषणा की है कि वह इस साल अंत तक ब्लैकबेरी ओएस के लिए अपना सपोर्ट बंद कर देगी। इसमें ब्लैकबेरी का लेटेस्ट वर्जन Blackberry 10 भी शामिल है।
नहीं चलेगा व्हाट्सएप
व्हाट्सएप द्वारा ब्लैकबेरी पर सपोर्ट बंद करने का सीधा मतलब है कि अगले साल से ब्लैकबेरी ओएस पर चलने वाले स्मार्टफोन्स इस्तेमाल करने वाले यूसर्ज अपने हैंडसेट में व्हाट्सएप नहीं चला सकेंगे।
इनमें भी नहीं चलेगा व्हाट्सएप
व्हाट्सएप की सपोर्ट बंद करने वाली सूची में न सिर्फ ब्लैकबेरी बल्कि Nokia की S40 Series, नोकिया सिम्बियन एस60, Android 2.1, Android 2.2 और Windows Phone 7.1 शामिल है। इन सभी पर अगले साल से व्हाट्सएप सपोर्ट बंद हो जाएगा।
लोकप्रिय प्लेटफॉर्म पर ही चलेगा
इस बारे में व्हाट्सएप का कहना है कि वह उन प्लेटफार्मो पर ही ध्यान देगा जिनका प्रयोग बड़ी संख्या में होता है। व्हाट्सएप ने ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि अगर आपके पास भी इन प्लेटफामों पर चलने वाला स्मार्टफोन है तो व्हाट्सएप यूज करने के लिए 2016 के अंत तक इसे नए एंड्रॉयड, आईफोन और विंडोज फोन से अपग्रेड करने की जरूरत है।

GSSSB Revenue Talati Exam English Question Solution (28-02-2016) .

BIG BREKING NEWS : - गीर सोमनाथ मा रेवन्यु तलाटी परीक्षा नु पेपर लिक...क्लिक हियर टु व्यु..



Revenue Talati Written Exam Answer keys / Paper Solution, 2016…(UNOFFICIAL ) .









Saturday 27 February 2016

तमाम विभागोने केलेण्डर मुजब कर्मचारीओनी भरती करवा छूट

નિવૃત કર્મચારીઓ માત્ર વચગાળાની વ્‍યવસ્‍થા માટે જ

ગાંધીનગર તા.૨૭ : રાજયમાં ખાલી જગ્‍યાઓ ભરવા માટે સામાન્‍ય વહીવટ વિભાગ દ્વારા ૧૦ વર્ષીય ભરતી કેલેન્‍ડરની યોજના અમલમાં મૂકી દરેક વિભાગને ખાલી જગ્‍યાઓ ભરવા મંજૂરી આપવામાં આવી છે. નિવૃત્ત થયેલા કર્મચારીઓની ટુંકા ગાળા માટે સેવાઓ લેવાની વર્ષોથી નીતિ અમલી રહી છે. રાજયના વિવિધ વિભાગોમાં માત્ર નિયમિત ભરતીના કર્મચારી ઉપલબ્‍ધ થાય અથવા ૧ વર્ષ એ બંનેમાંથી જે વહેલુ હોય ત્‍યાં સુધીના ગાળા માટે જ વચગાળાની વ્‍યવસ્‍થા રૂપે નિમણૂક આપવામાં આવે છે.
   નાયબ મામલતદાર સંવર્ગની ૪૦૦ જગ્‍યા ભરવા ગુજરાત જાહેર સેવા આયોગને માગણીપત્રક મોકલતાં ગુજરાત જાહેર સેવા આયોગે પ્રાથમિક પરીક્ષા લેવાની પ્રક્રિયા પૂર્ણ કરી છે. કારકુન સંવર્ગની પ્રથમ વર્ષની ૧૦૦૩ જગ્‍યાઓ ભરવા ગુજરાત ગૌણ સેવા પસંદગી મંડળને માંગણીપત્રક મોકલતાં મંડળે ભરતી પ્રક્રિયા પુરી કરી સપ્‍ટેમ્‍બર-૨૦૧૫માં ઉમેદવારોની ફાળવણી જિલ્લા કલેકટરોને કરવામાં આવી છે. તેમજ ગુજરાત ગૌણ સેવા પસંદગી મંડળને ૧૮૦ કલાર્કની જગ્‍યાઓ ભરવા સંબંધમાં માંગણીપત્રક મોકલી આપવામાં આવ્‍યું છે. મહેસૂલી તલાટીની ૨૪૮૦ જગ્‍યાઓ ભરવા માટે ગુજરાત ગૌણ સેવા પસંદગી મંડળ તા. ૨૮/૦૨/૨૦૧૬ના રોજ પરીક્ષા યોજવામાં આવશે. આમ, ૧૦ વર્ષીય ભરતી કેલેન્‍ડર મુજબ ખાલી જગ્‍યાઓ ભરતીની નિયત પ્રક્રિયા મુજબ ભરવા માટેની કાર્યવાહી કરવામાં આવી છે તેમ મહેસૂલ વિભાગના સંયુક્‍ત સચિવ(સેવા)ની યાદીમાં જણાવ્‍યું છે.

SURENDRANAGAR:-DATE 28-02-2016 NA ROJSAVARNA 9:00 TO BAPORNA 15:00 KALAK SUDHI SOCIALMEDIA UPER PRATIBANDH MUKAVA BABAT

S.P.UNIVERSITY CCC RESULT VERIFICATION LINK AVAILABLE

CCC Result Verification: click here

अटल पेंशन योजना: Rs 210 जमा कराने पर जीवनभर मिलेंगे Rs 5000

आप असंगठित क्षेत्र में कामगार हैं और भविष्य को लेकर असुरक्षा महसूस करते हैं। वृद्धावस्था में अपने जीवन यापन को लेकर चिंतित हैं, तो यही वह योजना हो सकती है जो आपके बुढ़ापे का सहारा बन सकती है। अटल पेंशन योजना में ना केवल आप कम राशि जमा करवाकर हर माह ज्यादा पेंशन के हकदार हो सकते हैं, बल्कि असामयिक मृत्यु की दशा में अपने परिवार को भी इसका फायदा दिलवा सकते हैं । इस पेंशन योजना के धारक की मृत्यु होने पर उसकी पत्नी और पत्नी की भी मृत्यु होने की स्थिति में बच्चों को पेंशन मिलती रहेगी। सबसे खास बात यह है कि जीवनभर पेंशन पाने के लिए आपको आजीवन इस खाते में पैसे जमा नहीं करवाने होते हैं। साथ ही पीएफ खाते की ही तरह सरकार इस पेंशन योजना में अपनी ओर से भी अंशदान देगी।

अटल पेंशन योजना पर मिलेगी टैक्स में छूट

नेशनल पेंशन योजना की तरह ही अटल पेंशन स्कीम में जमा होने वाली राशि पर भी टैक्स की छूट मिलेगी
बेंगलूरु। नेशनल पेंशन योजना की तरह ही अटल पेंशन स्कीम में जमा होने वाली राशि पर भी आयकरदाताओं को टैक्स की छूट मिलेगी। आयकर विभाग की ओर से मंगलवार को जारी सर्कुलर में बताया गया कि आयकर कानून की धारा 80 सीसीडी के तहत करदाता 50,000 रुपए की जमा राशि पर छूट हासिल कर सकते हैं। अटल पेंशन योजना के तहत 20 से 40 साल की उम्र तक के लोग जुड़ सकते हैं, इसकी अवधि 20 साल है।
छोटे निवेशक रहेंगे फायदे में
अटल पेंशन योजना में निवेश करने वाले अधिकतर लोग छोटे निवेशक हैं। इसके तहत अब तक कुल 328 करोड़ रुपए जमा कराए जमा चुके हैं। अटल पेंशन योजना में कुल 19.77 लाख ने निवेश किया है, यानी हर खाते में औसतन 1,640 रुपए की राशि जमा हुई है। इसकी तुलना में नेशनल पेंशन स्कीम से 44.63 लाख लोग जुड़े हैं। इस स्कीम के तहत 1,982 करोड़ रुपए जमा हुए हैं।
अब तक जुड़ चुके 20 लाख
जून, 2015 में लॉन्च हुई इस स्कीम से अब तक कुल 20 लाख लोग जुड़े हुए हैं। अटल पेंशन योजना ने नेशनल पेंशन स्कीम और स्वावलंबन स्कीम की जगह ली है। बीते छह साल में इन दोनों योजनाओं से 45 लाख लोग जुड़े थे। अटल पेंशन योजना के तहत निवेशक की ओर से जमा कराई गई राशि के आधे हिस्से बराबर ही सरकार भी पैसे जमा करेगी। सरकार पांच साल तक यह राशि जमा कराएगी। लेकिन यह फायदा उन लोगों को ही मिलेगा, जो एक साल में 1,000 रुपए जमा करेंगे और जो योजना से 31 मार्च, 2016 तक जुड़ेंगे। इसके अलावा टैक्स सीमा से अधिक कमाने वाले लोगों के लिए सरकार कोई राशि जमा नहीं कराएगी।
जारी रह सकती है अटल पेंशन योजना

नई दिल्ली। गरीबों को बैंकिंग तंत्र से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री जन-धन योजना भले ही तेजी से लोकप्रिय हुई हो लेकिन सामाजिक सुरक्षा योजनाओं खासकर अटल पेंशन योजना की प्रगति धीमी रही है। केंद्र के तमाम प्रयासों के बावजूद उम्मीद के मुताबिक लोग अभी तक इस योजना से नहीं जुड़ पाए हैं। ऐसे में अटल पेंशन योजना को गति देने के लिए आम बजट 2016-17 में सरकारी मदद की दरकार है।
सूत्रों ने कहा कि वित्त मंत्री अरुण जेटली जब 29 फरवरी को आम बजट पेश करेंगे तो उनके समक्ष अटल पेंशन योजना का आधार व्यापक बनाने की बड़ी चुनौती होगी। अब तक अटल पेंशन योजना के मात्र 20.59 लाख लोग ही सदस्य बने हैं। इसलिए उम्मीद है कि सरकार इस योजना को बढ़ावा देने के लिए आम बजट में उपाय करेगी।
सूत्रों ने कहा कि जो उपाय किए जा सकते हैं, उनमें सबसे प्रमुख है 1000 रुपये के सरकारी अंशदान प्राप्त करने की समय सीमा 31 मार्च से आगे बढ़ाना। माना जा रहा है कि सरकार इस समय सीमा को आगे बढ़ा सकती है। फिलहाल अगर कोई व्यक्ति 31 मार्च 2016 तक अटल पेंशन योजना का सदस्य बनता है तो उसके कुल योगदान में से आधा अंशदान सरकार करेगी। हालांकि यह अंशदान अधिकतम 1000 रुपये ही वार्षिक होगा। सरकार का यह अंशदान 2015-16 से 2019-20 की अवधि में पांच साल के लिए ही मिलेगा। इससे पहले यह सुविधा सिर्फ 31 दिसंबर तक अटल पेंशन योजना के सदस्य बनने वाले लोगों को ही उपलब्ध थी। बाद में सरकार ने इसे बढ़ाकर 31 मार्च किया।
पेंशन फंड रेग्युलेटरी एंड डवलपमेंट अथॉरिटी (पीएफआरडीए) के अध्यक्ष हेमंत कान्ट्रैक्टर का कहना है कि सरकार को अटल पेंशन योजना को बढ़ावा देने के लिए सरकारी मदद जारी रखनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह योजना 9 मई को कोलकाता से लांच की थी। वित्त मंत्रलय के अनुसार 17 फरवरी तक अटल पेंशन योजना के मात्र 20,59,421 सदस्य ही बने हैं। इस योजना में महिलाओं के खाते अब भी कम है। गांव में महिलाओं के खाते मात्र 3.39 लाख तथा शहर में 4.24 लाख ही खुले हैं।

ब्रेकिंग न्यूज़ आवती काले गुजरात मा इंटरनेट बंध । न्यूज़ by ETV

Bed News: - 251 स्मार्टफोन बेचने वालीे रिंगिंग बेल कंपनी गायब:- NEWS REPORT

==》18 अरब 44 करोड 85 लाख रुपये लेकर भाग गई फ्रीडम -251 मोबाइल बेचने वाली कंपनी

Friday 26 February 2016

C.R.P.F.BHARTI JAHERAAT

शिक्षकोनु रजिस्ट्रेशन नहीं करावता गांधीनगर जिल्लानी 28 शालाओनी हॉलटिकिट अटकावाइ

लिमखेड़ा तालुका पछात वर्ग सेवा मंडल लिमखेड़ा संचालित उ.मा. शाला दुधामली ,ता.धानपुर,जि.दाहोद माटे प्रवासी शिक्षकोनी भरती जाहेरात

रेवन्यू तलाटी तथा अन्य कोई पन परीक्षा माटे उपयोगी गुजरातीमा राजनीतिक के विषय पर आधारित जनरल नॉलेज देखे एक क्लिक में

 👉रेवन्यू तलाटी तथा अन्य कोई पन परीक्षा माटे उपयोगी  गुजरातीमा राजनीतिक के विषय पर आधारित जनरल नॉलेज देखे एक क्लिक में

👉क्लिक राजनीतिक जनरल नॉलेज

रेवन्यू तलाटी तथा अन्य कोई पन परीक्षा माटे उपयोगी गुजरातीमा गुजरात राज्य के विषय पर आधारित जनरल नॉलेज देखे एक क्लिक में

 👉रेवन्यू तलाटी तथा अन्य कोई पन परीक्षा माटे उपयोगी  गुजरातीमा गुजरात राज्य के विषय पर आधारित जनरल नॉलेज देखे एक क्लिक में

👉 क्लिक गुजरात राज्य जनरल नॉलेज

रेवन्यू तलाटी तथा अन्य कोई पन परीक्षा माटे उपयोगी गुजरातीमा भारत देश के विषय पर आधारित जनरल नॉलेज देखे एक क्लिक में

 👉रेवन्यू तलाटी तथा अन्य कोई पन परीक्षा माटे उपयोगी  गुजरातीमा भारत देश के विषय पर आधारित जनरल नॉलेज देखे एक क्लिक में

👉 क्लिक भारत देश जनरल नॉलेज

रेवन्यू तलाटी तथा अन्य कोई पन परीक्षा माटे उपयोगी गुजरातीमा सामान्य ज्ञान के विषय पर आधारित जनरल नॉलेज देखे एक क्लिक में

👉 रेवन्यू तलाटी तथा अन्य कोई पन परीक्षा माटे उपयोगी  गुजरातीमा सामान्य ज्ञान के विषय पर आधारित जनरल नॉलेज देखे एक क्लिक में

👉 क्लिक सामान्य ज्ञान

रेवन्यू तलाटी तथा अन्य कोई पन परीक्षा माटे उपयोगी गुजरातीमा साहित्य अने लेखको के विषय पर आधारित जनरल नॉलेज देखे एक क्लिक में

 👉रेवन्यू तलाटी तथा अन्य कोई पन परीक्षा माटे उपयोगी  गुजरातीमा साहित्य अने लेखको के विषय पर आधारित जनरल नॉलेज देखे एक क्लिक में

👉 क्लिक साहित्य अने लेखको जनरल नॉलेज

रेवन्यू तलाटी तथा अन्य कोई पन परीक्षा माटे उपयोगी गुजरातीमा इतिहास के विषय पर आधारित जनरल नॉलेज देखे एक क्लिक में

 👉रेवन्यू तलाटी तथा अन्य कोई पन परीक्षा माटे उपयोगी  गुजरातीमा इतिहास के विषय पर आधारित जनरल नॉलेज देखे एक क्लिक में

👉 क्लिक इतिहास जनरल नॉलेज

रेवन्यू तलाटी तथा अन्य कोई पन परीक्षा माटे उपयोगी गुजरातीमा अर्थशास्त्र विषय पर आधारित जनरल नॉलेज देखे एक क्लिक में

 👉रेवन्यू तलाटी तथा अन्य कोई पन परीक्षा माटे उपयोगी  गुजरातीमा अर्थशास्त्र विषय पर आधारित जनरल नॉलेज देखे एक क्लिक में

👉 क्लिक अर्थशास्त्र जनरल नॉलेज

रेवन्यू तलाटी तथा अन्य कोई पन परीक्षा माटे उपयोगी गुजरातीमा जनरल नॉलेज क्विज देखे एक क्लिक में

👉 रेवन्यू तलाटी तथा अन्य कोई पन परीक्षा माटे उपयोगी  गुजरातीमा जनरल नॉलेज क्विज देखे एक क्लिक में

👉 क्लिक जनरल नॉलेज क्विज

रेवन्यू तलाटी तथा अन्य कोई पन परीक्षा माटे उपयोगी गुजरातीमा वर्ष 2015-2016 ओल करंट अफेयर्स देखे एक क्लिक में

 👉रेवन्यू तलाटी तथा अन्य कोई पन परीक्षा माटे उपयोगी  गुजरातीमा वर्ष 2015-2016 ओल करंट अफेयर्स देखे एक क्लिक में

👉क्लिक ककरंट अफेयर्स

रेवन्यू तलाटी तथा अन्य कोई पन परीक्षा माटे उपयोगी गुजरातीमा जनरल नॉलेज ना ओल प्रश्नो माटे नीचे क्लिक करें

👉रेवन्यू तलाटी तथा अन्य कोई पन परीक्षा माटे उपयोगी  गुजरातीमा जनरल नॉलेज ना ओल प्रश्नो माटे नीचे क्लिक करें
==》क्लीक गुजरातीमा जनरल नॉलेज

CHOTAUDEPUR :-- FIX PAY WALA KARMACHARIONE KHAAS BHATHHU / RAJA AAPVA BABAT NO PARIPATRA

BHARUCH:-PRAGNA SHIXAK TALIM DATE 29-02-2016 TO 01-03-2016

BHARUCH:-B.E.C.BHAVAN NETRANG PRAGNA SHIXAK TALIM DATE 29-02-2016 TO 01-03-2016



RAJKOT JILLANI 30 MADHYAMIK SHALAONI DHORAN-12 SAMANYA PRAVAHNI RASIDO ATKAVATU BOARD

RAJKOT JILLANI 30 MADHYAMIK SHALAONI DHORAN-12 SAMANYA PRAVAHNI RASIDO ATKAVATU BOARD

SHIXAKO ONLINE REGISTRATION NAHI KARAVATA KADAK PAGLA:PADANA VANKE PAKHALINE DAAM JEVO SHIXAN BOARDNO VAHIVAT


G.F.S.U.Notice for CCC Examinations Date:27th February, 2016

File is attached herewith for Notice of CCC Examinations. Following candidates are considered as absent if they will not appear in the CCC both (Practical & Theory) examination on Date. 27th February, 2016

Big Breaking news: 7वें वेतन आयोग के अनुसार SALARY देने को सरकार तैयार By: न्युज पेपर

खुशखबरीः 7वें वेतन आयोग के अनुसार SALARY देने को सरकार तैयार
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज संसद में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश किया। इस रिपोर्ट में आम आदमी को प्रभावित करने वाले 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों पर कहा गया है कि इसके लागू करने से बाजार की कीमतों से अस्थिरता नहीं आएगी। रिपेार्ट में कहा गया है कि वेतन वृद्धि लागू करने से महंगाई पर थोड़ा असर तो होगा लेकिन कीमतें अस्थिर हो जाएंगी ऐसी कोई संभावना नहीं है। संसद में वित्त वर्ष 2015-16 के लिए पेश आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया है कि वैश्विक वित्तीय बाजारों में भारी उतार चढ़ाव के बावजूद भारतीय शेयर बाजार में विपरीत परिस्थितियों से उबरने की क्षमता समकक्ष वैश्विक शेयर बाजारों से अधिक है। केंद्रीय वित्त मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रह्मण्यम द्वारा तैयार आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया है, 'बाजार में कई बार गिरावट के बाद फिर तेजी आई है।
' सर्वेक्षण के मुताबिक जैसे-जैसे वैश्विक वित्तीय प्रणाली में स्थिरता आएगी, वैसे-वैसे भारत अग्रणी निवेश गंतव्य बनता जाएगा। सर्वेक्षण में कहा गया है कि देश की मजबूत आर्थिक बुनियाद के कारण देश के शेयर बाजार में निवेश होता रहेगा।

17-25_Feb Today's Current Affairs For GSRTC Exam, GSSSEB Exam Revenue Talati Exam

1.      પીએફ - માં ૦.૦૫% નો વધારો, હવે ૮.૮૦% વ્યાજ મળશે
2.      આફ્રિકા - માંથી ૪૦૪ કેરેટનો કદાવર હીરો મળી આવ્યો તેનું મુલ્ય આશરે ૧.૪ કરોડ ડોલર
3.      શેન જુગર્સન - ન્યુઝિલેન્ડ ટીમના બોલિંગ કોચ તરીકે નિયુક્ત થયા   
4.      અરૂણાચલ પ્રદેશ - માં હાલમાં રાષ્ટ્રપતિ શાસન છે
5.      ૩૮૪,૪૦૦ કિમી - પૃથ્વી અને ચંદ્ર વચ્ચેનું અંતર
6.      એશિયા કપ - સૌપ્રથમ વખત ટી-૨૦ ફોર્મેટમાં રમાશે
7.      આર્જેન્ટિના - માં એમેચ્યોર ફૂટબોલ મેચમાં રેડકાર્ડૅ દેખાડનાર રેફરી સેસર ફ્લોરેસની ગોળી મારી હત્યા કરાઇ  
8.      એસ.એસ. યુનાઇટેડ સ્ટેટ - નામનું જહાજ જગતનું સૌથી ઝડપી જહાજ બે દાયકા પછી ફરીથી દરિયામા ઉતરશે
9.      વેનેઝુએલા - હાલમાં ૨૦ વર્ષ બાદ વેનેઝુએલામાં ગેસોલિનના ભાવ વધારવામાં આવ્યા છે
10.   લા લીગા ટૂર્નામેન્ટ - માં લિયોનેલ મેસ્સીએ ૩૦૦ ગોલ કરનાર પ્રથમ ખેલાડી બન્યો (આ સાથે બાર્સેલોના કલબે ૧૦,૦૦૦ ગોલ કરવાની સિદ્ધિ મેળવી)
11.   ૨૦૭ ફૂટ - તમામ કેન્દ્રિય યુનિવર્સિટીઓને ૨૦૭ ફૂટની ઊંચાઇએ ત્રિરંગો લહેરાવવાનો આદેશ (શિક્ષણ સંસ્થાઓમા 'અખંડ ભારત' ની ભાવના કેળવવા)
12.   લસિથ મલિંગા - એશિયા કપ અને વર્લ્ડ કપ ટી-૨૦નો કેપ્ટન
13.   અમિતાભ બચ્ચન - ની પ્રથમ ફિલ્મ સાત હિન્દુસ્તાની
14.   બ્રેન્ડન મેકુલમ - ટેસ્ટ ઇતિહાસમાં ૫૪ બોલમાં સૌથી ઝડપી સદી ફટકારી
15.   અભિનેત્રી કાજોલ - પ્રસાર ભારતીના પાર્ટ ટાઇમ સભ્ય તરીકે નિમણૂક
16.   ૨૧ ફેબ્રુઆરી - આંતરરાષ્ટ્રીય માતૃભાષા દિવસ
17.   દુબઇ ઓપન - ચેમ્પિયનશીપમાં મહિલા સિંગલ્સની ફાઇનલમાં ઇટાલીની સારા ઇરાનીએ ચેક ગણરાજયની બાર્બરા સ્ટ્રીકોવ્વા ઝહલાવોવાને હરાવી  
18.   હોકી ઇન્ડિયા લીગ - ની ચોથી સિઝનની ફાઇનલમાં કલિંગા લાન્સર્સને હરાવી પંજાબ વૉરિયર્સ પ્રથમવાર ચેમ્પિયન બન્યું  
19.   બેન્જામિન ફ્રેન્કલિન - વિશ્વનું સૌથી મોટું કન્ટૈનર જહાજ
20.   વર્લ્ડ બેંક કેલેન્ડર ૨૦૧૬ - માટે વડોદરાની આર્ટિસ્ટ જિજ્ઞાશા ઓઝાનું પેઇટિંગ વર્લ્ડ બેંક ૨૦૧૬ના કેલેન્ડરમાં સ્થાન પામ્યું  



21.   કસ્તુરબા ગાંધી - ની ૨૨ ફેબ્રુઆરીના રોજ ૭૨મી પુણ્યતિથી (૨૨ ફેબ્રુઆરી ૧૯૪૪ના રોજ પ્રાણત્યાગ કર્યા હતા)
22.   પાસપોર્ટ ઇશ્યૂ - કરવામાં પહેલા ક્રમે ચીન, બીજા ક્રમે અમેરિકા અને ત્રીજા ક્રમે ભારત
23.   આર.કે.શણમુખમ શેટ્ટી - એ આઝાદ ભારતનું પહેલું બજેટ ૨૬ મી નવેમ્બર ૧૯૪૭ના રોજ રજૂ કર્યં હતું (હાલમાં ૮૩મું બજેટ રજો થશે)
Ø  બજેટ હંમેશા બે ભાગમાં હોય છે પહેલા ભાગમાં આર્થિક યોજનાઓ અને બીજા ભાગમાં કર રાહતો હોય છે
24.   ગુજરાત - નું યુવા, કૃષિ અને વિકાસલક્ષી બજેટ
Ø  નાણામંત્રી - તરીકે સૌરભ પટેલે સતત ત્રીજીવાર ગુજરાતનું બજેટ રજૂ કર્યું
Ø  બજેટનું કદ - ૧.૫૧.૮૫૨ કરોડ
Ø  શિક્ષણ માટે - રૂ. ૨૩,૮૧૫ કરોડ
Ø  આરોગ્ય અને કલ્યાણ માટે - રૂ. ૮,૨૧૨.૦૫ કરોડ
Ø  પ્રવાસ, યાત્રાધામ માટે - રૂ. ૮૩૪ કરોડ
Ø  માર્ગ અને મકાન માટે - રૂ. ૮,૪૦૨.૨૦ કરોડ
Ø  શ્રમ અને રોજગાર માટે - રૂ. ૧,૫૧૬.૨૨ કરોડ
Ø  સામાજિક સેવાઓ માટે - રૂ. ૪૦, ૨૮૫ કરોડ
Ø  ઊર્જા પેટ્રો કેમિકલ માટે - રૂ. ૭,૭૯૪.૪૫ કરોડ
Ø  મહિલા અને બાળ વિકાસ માટે - રૂ. ૨,૬૧૫.૮૧ કરોડ
Ø  કાયદો અને વ્યવસ્થા માટે - રૂ. ૪,૬૪૩.૦૩ કરોડ  
Ø  કૃષિ અને સહકાર વિભાગ માટે - રૂ. ૫,૭૯૨.૪૫ કરોડ
Ø  સરદાર સરોવર માટે - રૂ. ૯૦૫૦ કરોડની જોગવાઇ
Ø  શાળામાં ઓબીસી માટેની શિષ્યવૃતિ રૂ. ૭૫૦ કરાઇ
Ø  ગ્રામ્ય વિસ્તારો - માં સડકો બનાવવા માટે રૂ. ૨૫૦૦ કરોડ ફાળવાયા
Ø  ખાનગી સોસાયટીઓમાં રોડ માટે રૂ. ૨૫૦ કરોડ
Ø  રૂ. ૧૨૫ કરોડની બુલેટ ટ્રેન માટે જોગવાઇ
Ø  વિકલાંગના સાધનો માટેની રકમ રૂ. ૬ હજારથી વધારીને ૧૦ હજાર કરાઇ  
25.   ગુજરાત - રાજયની ૧૨મી પંચવર્ષીય યોજનામાં રૂ. ૩,૪૬,૩૫૩ કરોડની ફાળવણી    
26.   લલિતા બાર્બર (રનર) - ઇન્ડિયા સ્પોર્ટસ એવોર્ડ ૨૦૧૫માં વર્ષની સર્વ શ્રેષ્ઠ ખેલાડીનો એવોર્ડ એનાયત કરાયો
27.   ફીજી - માં 'વિન્સ્ટન' નામનું વાવાઝોડું,  દક્ષિણ ગોળાર્ધનું સૌથી શક્તિશાળી વાવાઝોડું  
28.   ઓસ્ટ્રેલિયા - ૧૧૨ પોઇન્ટ સાથે ટેસ્ટમાં પ્રથમ સ્થાને, ભારત ૧૧૦ પોઇન્ટ સાથે બીજા સ્થાને, સાઉથ આફ્રિકા ૧૦૯ પોઇન્ટ સાથે ત્રીજા સ્થાને
29.   ભારતીય રેલવે - યાત્રી પરિવહનમાં વિશ્વમાં પ્રથમ
30.   રેલવે બજેટ - ૨૪ માર્ચ ૧૯૯૪ના રોજ પ્રથમ વખત ટેલિવિઝન ઉપર જીવંત પ્રસારણ કરવામાં તત્કાલીન રેલ મંત્રી લાલુપ્રસાદ યાદવના સમયમાં કરવામાં આવ્યું હતું
Ø  લાલુપ્રસાદ યાદવે સૌથી વધુ વખત ૬ વખત રેલ બજેટ રજૂ કર્યું છે
Ø  વર્ષ ૨૦૧૪માં સદાઅનંદ ગૌડાએ પ્રથમ વખત બુલેટ ટ્રેનની જાહેરાત કરી હતી
Ø  હાલના રેલમંત્રી - સુરેશ પ્રભુ
Ø  રેલ બજેટ ૧૯૨૪માં કેન્દ્રિય આર્થિક બજેટથી અલગ કરાયું હતું  
Ø  રેલવેની આવકનો ૬૫% હિસ્સો ખોટ સરભર કરવામાં જ ખર્ચાય છે
31.   'મેર્સર' - જગતની સૌથી મોટી હ્યુમન રિસોર્સ કન્સલ્ટિંગ ફર્મના અહેવાલ મુજબ દુનિયાના ૧૦૦ રહેવાલાયક શહેરોમાં પ્રથમ સ્થાને ઓસ્ટ્રીયાનું વિએના, બીજા સ્થાને સ્વિત્ઝરલેન્ડનું ઝુરિચ અને ત્રીજા સ્થાને ન્યુઝિલેન્ડનું ઓકલેન્ડ
Ø  ભારતનું એકપણ શહેર ટોપ ૧૦૦ મા નહિ
Ø  ૧૩૯માં ક્રમે હૈદરાબાદ  

March 2016 Ma Levanar SSC/HSC Jaher Parixama Prathmik Shixakona Sahakar Babat

Panchmahal Jilla Khedut Kelavani Mandal,Ta.Limkheda,Ji.Dahod Madhyamik AshramShala Mate Shixan Sahayakni Bharti Jaherat

Sarkare Schoolma 3 Varshe Praveshno Niyam Shi Rite Banavyo?-Highcourt

gujaratma 3 varshni Sarkari Bharti Eksathe Karvano Nirnay

B.ed no Course Dhoran-12 Pachi 3 Varshno Karva vicharana

Suratni 168 Shalaona Hajaro Vidhyarthionu Bhavishya Adhartaal

Navjivan Trust Simaliya Khurd Sanchalit Navjivan Ma.ane Uchcha..Ma.Shala Simaliyakhurd,Ta.jillo-Dahod.Pravasi Shixakoni Bharti Jaherat

Pravasi Shixako Mate 3.75 Karodni Grant Falavani

26_February Daily 25 G.K. QuiZ For Revenue Talati Exam, GSSSB Exam, GSRTC Exam

1.      નાગપુરમાં આવેલ આંતરરાષ્ટ્રીય વિમાનમથકનું નામ જણાવો - બાબાસાહેબ આંબેડકર આંતરરાષ્ટ્રીય વિમાનમથક
2.      ભારતીય રેલવેતંત્ર વિશ્વમાં કયા સ્થાને આવે છે - બીજા સ્થાને (એશિયામાં પ્રથમ સ્થાને)
3.      ઇન્દિરા ગાંધી ઇન્ટરનેશનલ એરપોર્ટ ક્યાં આવેલ છે - પાલમ (દિલ્લી)
4.      પહ્મનાભસ્વામી મંદિર કયાં આવેલ છે - તિરુવનંતપુરમ  
5.      આધુનિક ટપાલ પદ્ધતિ કોણે અને કયારે શરૂ કરી હતી - ડેલહાઉસીએ, ઇ.સ. ૧૮૫૪માં
6.      ટપાલક્ષેત્ર દર્શાવવા માટે ગુજરાત માટે પહેલા બે અંક કયાંથી કયાં સુધીના છે - ૩૫ થી ૩૯
7.      ભારતની શ્રેષ્ઠ ડોક્યુમેન્ટરી ફિલ્મ કઇ છે - સ્માઇલ પિન્ક
8.      અકબરે બંધાવેલ બુલંદ દરવાજો કયાં આવેલો છે - ફતેપુર સિક્રી
9.      મધ્યપ્રદેશમાં પ્રાગ ઐતિહાસિક ગુફાચિત્રોનું સૌથી મોટું સંગ્રહાલય કયા સ્થળે આવલ છે - ભીમ બેટકા 
10.    ડમડમ હવાઇમથક ક્યાં આવેલ છે - કોલકત્તા
11.    સુભાષચન્દ્ર બોઝનું જન્મ સ્થળ કટક કયા રાજયમાં આવેલ છે - ઓરિસ્સા   
12.    હિન્દી ભાષાની પ્રથમ ફિલ્મ કઇ - આલમાઆરા
13.    જયપુરના જોવાલાયક સ્થળો - જંતર મંતર, હવામહેલ, અંબર મહેલ, વેધશાળા
14.    મહાભારતનું યુદ્ધ કયા મેદાનમાં થયું હતું - કુરુક્ષેત્ર
15.    હૈદરાબાદના જોવાલાયક સ્થળો - ચારમિનાર, બિરલામંદિર, સાલારગંજ મ્યુઝિયમ  
16.    નિશાંત અને શાલીમાર ઉદ્યાન કયાં આવેલા છે - શ્રીનગર
17.    ઠંડાપાણીનાનું સરોવર સૂરજકૂંડ કયા રાજયમાં આવેલ છે - હરિયાણા
18.    મીનામ્બક્કમ હવાઇમથક કયાં આવેલ છે - ચેન્નઇ
19.    સૌરાષ્ટ્ર મેલ ટ્રેન કયા બે સ્ટેશનો વચ્ચે દોડે છે - મુંબઇ થી ઓખા
20.    કયા ઉપગ્રહ દ્વારા ભારતમાં ટેલિવિઝન કાર્યક્રમો બતાવવાનું શરૂ થયું - ઇન્સેટ  
21.    અમૃતસરમાં કયું હવાઇમથક આવેલ છે - રાજા સાસી ઇન્ટરનેશનલ એરપોર્ટૅ
22.    કોલકત્તાના જોવાલાયક સ્થળો - હાવડા બ્રિજ, ઇડનગાર્ડન ક્રિકેટ ગ્રાઉન્ડ, વિક્ટોરિયા મેમોરિયલ
23.    આદિશંકરાચાર્યની સમાધિ કયાં આવેલ છે - કેદારનાથ (ઉતરાખંડ)
24.    તમાકુનાં વેપાર માટે આંધ્રપ્રદેશનું કયું સ્થળ પ્રસિદ્ધ છે - ગંટૂર

25.    દારૂખાનું બનાવવા માટે કયું સ્થળ પ્રસિદ્ધ છે - શિવાકાશી  

LATEST POST

Live Virtual Classroom STD: 9 to 12 Home Learning date:04/08/2020

Welcome to the Virtual Class Standard: 9 to 12 under the Home Learning Program by Samagra Shiksha. Date: 04/08/2020  ◆Standard: 9  ...