Sunday 28 February 2016

Bed News:इस साल अंत तक बंद हो जाएगा Whatsapp! व्हाट्सएप की सपोर्ट बंद करने वाली सूची में न सिर्फ ब्लैकबेरी बल्कि Nokia की S40 Series, नोकिया सिम्बियन एस60, Android 2.1, Android 2.2 और Windows Phone 7.1 शामिल है। इन सभी पर अगले साल से व्हाट्सएप सपोर्ट बंद हो जाएगा।

Whatsapp ने घोषणा की है कि वह ब्लैकबेरी के सभी वर्जन्स पर अपना सपोर्ट बंद कर देगी
नई दिल्ली। Whatsapp यूजर्स के लिए यह थोड़ी चौंकाने वाली खबर हो सकती है। मोबाइल मैसेजिंग सर्विस व्हाट्सएप ने घोषणा की है कि वह इस साल अंत तक ब्लैकबेरी ओएस के लिए अपना सपोर्ट बंद कर देगी। इसमें ब्लैकबेरी का लेटेस्ट वर्जन Blackberry 10 भी शामिल है।
नहीं चलेगा व्हाट्सएप
व्हाट्सएप द्वारा ब्लैकबेरी पर सपोर्ट बंद करने का सीधा मतलब है कि अगले साल से ब्लैकबेरी ओएस पर चलने वाले स्मार्टफोन्स इस्तेमाल करने वाले यूसर्ज अपने हैंडसेट में व्हाट्सएप नहीं चला सकेंगे।
इनमें भी नहीं चलेगा व्हाट्सएप
व्हाट्सएप की सपोर्ट बंद करने वाली सूची में न सिर्फ ब्लैकबेरी बल्कि Nokia की S40 Series, नोकिया सिम्बियन एस60, Android 2.1, Android 2.2 और Windows Phone 7.1 शामिल है। इन सभी पर अगले साल से व्हाट्सएप सपोर्ट बंद हो जाएगा।
लोकप्रिय प्लेटफॉर्म पर ही चलेगा
इस बारे में व्हाट्सएप का कहना है कि वह उन प्लेटफार्मो पर ही ध्यान देगा जिनका प्रयोग बड़ी संख्या में होता है। व्हाट्सएप ने ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि अगर आपके पास भी इन प्लेटफामों पर चलने वाला स्मार्टफोन है तो व्हाट्सएप यूज करने के लिए 2016 के अंत तक इसे नए एंड्रॉयड, आईफोन और विंडोज फोन से अपग्रेड करने की जरूरत है।

No comments:

Post a Comment

LATEST POST

Live Virtual Classroom STD: 9 to 12 Home Learning date:04/08/2020

Welcome to the Virtual Class Standard: 9 to 12 under the Home Learning Program by Samagra Shiksha. Date: 04/08/2020  ◆Standard: 9  ...