Thursday, 17 March 2016

Apps Me Ho Sakti hai Virus Pata Lagakar Delete Kare

आपके स्मार्टफोन की सारी स्मार्टनेस धरी की धरी रह जाती है जब उसपर वायरस अटैक होता है। यह वायरस अटैक किसी भी रूप में हो सकता है जिन एप्स को डाउनलोड कर रहे हैं उनके रूप में यह आपके फोन में अपनी जगह बना सकता है और आपके फोन का पूरा कंट्रोल अपने हाथ में लेकर उसे बस खिलौना बना सकता है। इसलिए आज हम आपको वायरस अटैक से बचने के टिप्स बता रहे हैं:
1.रीबूट:वायरस या मालवेयर के साथ चलने वाले एप्स आपके फोन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए इनका सामना डिवाइस के द्वारा ही किया जा सकता है और इसके लिए जरूरी है कि अपने स्मार्टफोन को सेफ मोड में चलाएं। ऐसा करने के लिए पॉवर बटन को प्रैस करें, फिर पॉवर ऑफ का आप्शन दिखाई देने लगेगा। अब पॉवर ऑफ बटन को दबाकर कुछ सेकेंड होल्ड करें, ऐसा करने से आपकी डिवाइस सेफ मोड में रीस्टार्ट हो जाएगी। अब आपको वायरस से आजादी मिल सकती है।
2.स्मार्टफोन की सेटिंग चेक करें:
बहुत बार कई अनजाने एप्स भी फोन में स्पेस बना लेते है। इन्हें पहचानना जरूरी है। इसके लिए फोन की सेटिंग में जाकर डाउनलोड टैब्स के अंदर चल रहे एप्स को सर्च करें और देखें कि ऐसा कौनसा एप है जो आपके डिवाइस में नहीं होना चाहिए। इसे सेलेक्ट करके डिलीट कर दें।
3.फोन का एडमिनिस्ट्रेटर:
अपने डिवाइस एडमिनिस्ट्रेटर पर जाएं। यहां लिस्ट के रूप में सभी एप्स की जानकारी उपलब्ध होगी।जिन एप्स को डिवाइस से हटाना है उन्हें सेलेक्ट करें। अब डिलीट करने वाली एप्स को सेलेक्ट करके नेक्स्ट स्क्रीन पर डी-एक्टिवेट बटन पर क्लिक कर दें। ऐसा करने से वह एप आपके मोबाइल से डिलीट हो जाएगी।
4.रीस्टार्ट के लिए नॉर्मल मोड का यूज करे:

जब आप मालवेयर एप्स को अनइंस्टॉल करेंगे तो अपने फोन को सेफ मोड में लेकर जाने के लिए रीस्टार्ट करें। जब आप ऐसा करेंगे तो फोन की बेकार एप्स या वायरस एप्स हट जाएंगी और अब आपका स्मार्टफोन वायरस अटैक से एकदम आजाद हो गया है।

No comments:

Post a Comment

LATEST POST

Live Virtual Classroom STD: 9 to 12 Home Learning date:04/08/2020

Welcome to the Virtual Class Standard: 9 to 12 under the Home Learning Program by Samagra Shiksha. Date: 04/08/2020  ◆Standard: 9  ...