नई दिल्ली : दूरसंचार क्षेत्र की मशहूर कम्पनी भारती एयरटेल और वीडियोकॉन टेलीकॉम के बीच एक समझौता किया गया है. बताया जा रहा है कि इस समझौते के अंतर्गत भारती एयरटेल के द्वारा वीडियोकॉन टेलीकॉम को खरीदने की घोषणा की गई है. साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि भारती एयरटेल के द्वारा वीडियोकॉन टेलीकॉम को 4428 करोड़ रुपये में ख़रीदा जाना है.
जबकि कल ही आईडिया सेलुलर के साथ वीडियोकॉन टेलीकॉम की डील खत्म हुई थी. मामले में याह भी बता दे कि भारती एयरटेल ने वीडियोकॉन टेलिकॉम के 1800 मेगाहर्ट्ज के स्पेक्ट्रम को 4,428 करोड़ रुपए में खरीदने का करार किया है.
बता दे कि भारती एयरटेल के द्वारा वीडियोकॉन से 6 सर्किल में स्पेक्ट्रम ख़रीदे जाना है.
यह भी बता दे कि वीडियोकोन के द्वारा ये स्पेक्ट्रम बिहार, हरियाणा, मध्यप्रदेश, यूपी ईस्ट, यूपी वेस्ट और गुजरात सर्किल के लिए खरीदे गए. और इनका लाइसेंस 18 दिसंबर 2032 तक मान्य हैं.
No comments:
Post a Comment