Saturday, 24 December 2016

*भारत के पाँच प्रमुख एवम् विशालकाय बाँध तथा उनका विवरण! India’s Five Biggest and Largest Dams with Reservoirs *

*भारत के पाँच प्रमुख एवम् विशालकाय बाँध तथा उनका विवरण! India’s Five Biggest and Largest Dams with Reservoirs *

आज़ादी के बाद से ही भारत ने बांधो एवम जलाशयो की तरफ बहुत प्रगति की,जिसके कारण आज *हमारे देश मे लगभग ४३०० बाँध है*और लगभग इतनो का ही निर्माणकार्य प्रगती पर है.

 जलाशयो एवम बांधो का भारत की अर्थव्यवस्था पर बहुत प्रभाव रहा है, *इससे लोगो को रोज़गार मिलता है, सिचाई के लिए पानी तथा घर घर बिजली पहुचती है!*

1.*टिहरी बाँध, उत्तराखण्ड*

टिहरी बाँध *भारत का सबसे ऊचा तथा विशालकाय बाँध है,*यह भागीरथी नदी पर 261 मीटर की उँचाई पर बना है. *टिहरी बांध दुनिया का आठवा सबसे बड़ा बाँध है* जिसका उपयोग सिचाई तथा बिजली पैदा करने हेतु किया जाता है.


उँचाई: 260 मीटर्स
लंबाई: 575 मीटर्स
नदी: भागीरथी नदी
जलाशय: टिहरी झील
स्थान: उत्तराखंड
जलाशय क्षमता: 2,100,000 एकर·फ्ट

2. *भाखड़ा बाँध, हिमाचल प्रदेश*

भाखड़ा बांध *देश का दूसरा* सबसे बड़ा एवम हिमाचल प्रदेश का एक प्रमुक बाँध है, यह *सुतलेज नदी* पर 225 मीटर की उँचाई पर बना है. भाखड़ा नांगल बांध *भारत का दूसरा बड़ा जलाशय एवम विश्व का एक अधिक उँचाई वाला गुरुत्व बाँध है.*



उँचाई: 226 मीटर्स
लंबाई: 520 मीटर्स
नदी: सुतलेज नदी
जलाशय: गोबिंद सागर झील
जलाशय क्षमता: 7,501,775 एकर·फ्ट
स्थान: हिमाचल प्रदेश

3. *हीराकुंड बाँध, उड़ीसा*

हीराकुंड बाँध *दुनिया का एक सबसे लंबा बाँध है,* २६ किलों मीटर लंबा यह बाँध *महानदी पर संबलपुर, उड़ीसा मे बना है!* यह बाँध आज़ादी के बाद *भारत का सबसे बड़ा एवम महत्वपूर्ण सिचाई का साधन है.*



उँचाई: 60.96 मीटर्स
लंबाई: 25.8 किलो मीटर
नदी: महानदी
जलाशय: हीराकुंड झील
स्थान: उड़ीसा
जलाशय क्षमता: 4,779,965 एकर·फ्ट

4. *नागार्जुन सागर बाँध, आँध्र प्रदेश*

नागार्जुन सागर *बाँध एक बहुत ही महत्वपूर्ण तथा आधुनिक तकनीक से बनाया हुआ बाँध ह*ै,यह कृष्णा नदी पर बना है एवम इसका जलाशय दुनिया मे भारत का गौरव बढ़ाता है.
नागार्जुन सागर बाँध आँध्र प्रदेश मे
एक बहुत ही लोकप्रिय एवम आकर्षण का केन्द्र है.


उँचाई: 124 मीटर्स
लंबाई: 1,450 मीटर्स
नदी: कृष्णा नदी
स्थान: आँध्र प्रदेश
जलाशय: नागार्जुन सागर झील
जलाशय क्षमता: 9,371,845 एकर·फ्ट

5. *सरदार सरोवर बाँध, गुजरात*

सरदार सरोवर बाँध *नर्मदा नदी*पर बनाया गया एक सबसे बड़ा एवम *बहुत ही विवादास्पद बाँध ह*ै, यह नर्मदा नदी पर बनाए जाने वाले ३० मे से एक हाल मे ही बनाया गया बाँध है.
*सरदार सरोवर बाँध गुजरात मे एक आकर्षण का केन्द्र है.*



उँचाई: 163 मीटर्स
लंबाई: 1,210 मीटर्स
नदी: नर्मदा नदी
स्थान: गुजरात
जलाशय: सरदार सरोवर झील
जलाशय क्षमता: 7,701,775 एकर·फ्ट

No comments:

Post a Comment

LATEST POST

Live Virtual Classroom STD: 9 to 12 Home Learning date:04/08/2020

Welcome to the Virtual Class Standard: 9 to 12 under the Home Learning Program by Samagra Shiksha. Date: 04/08/2020  ◆Standard: 9  ...