Saturday, 24 December 2016

22 December 2016 CURRENT AFFAIRS

*22 December 2016*
-------------------------------
*CURRENT AFFAIRS*




*साहित्य अकादमी पुरस्कार : 2016*
i. मुंबई स्थित लेखक जेरी पिंटो, तमिल लेखक वन्नाधसन, हिंदी लेखिका नासिर शर्मा समेत 24 व्यक्तियों को साहित्य अकादमी पुरस्कार 2016 दिया जाएगा.

ii. शर्मा के उपन्यास पारिजात, पिंटो के Em and the Big Hoom और वन्नाधसन के Oru Sru Isai के कारण इन सबको ये साहित्यिक सम्मान मिलेगा.

*BOB फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप इंडिया 2017 का पहला राष्ट्रीय प्रायोजक बना*

i. फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप इंडिया 2017 के लिए अब 10 महीने से अधिक का समय बचा है और बैंक ऑफ बड़ौदा राष्ट्रीय प्रायोजक के रूप में हस्ताक्षर करने वाला पहला बैंक या कोई भारतीय कंपनी बन गई है.

ii. यह भारत में अब तक का पहला फीफा कार्यक्रम है जो अक्टूबर 2017 में शुरू होना निर्धारित है और जिसमें 24 देश भाग लेंगे तथा 6 विभिन्न शहरों में मैच खेले जायेंगे.

*फेमा नियमों के उल्लंघन के लिए आरबीआई ने 5 विदेशी बैंकों पर जुर्माना लगाया *

i. भारतीय रिज़र्व बैंक ने 21 दिसम्बर 2016 को विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम 1999 (फेमा) की रिपोर्टिंग आवश्यकताओं पर उसके निर्देशों के उल्लंघन के लिए, डच बैंक और स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक सहित 5 विदेशी बैंकों पर जुर्माना लगाया.

ii. तीन अन्य बैंक हैं : बैंक ऑफ़ अमेरिका, बैंक ऑफ़ टोक्यो-मित्सुबिशी और दि रॉयल बैंक ऑफ़ स्कॉटलैंड.

*कैबिनेट ने भारतीय उद्यम विकास सेवा (IEDS) के निर्माण की मंजूरी दी*

i. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्रालय के विकास आयुक्त कार्यालय में सरकार ने कैडर समीक्षा और भारतीय उद्यम विकास सेवा (IEDS) के निर्माण को मंजूरी दे दी है.

ii. यह न केवल संगठन को मजबूत करेगा बल्कि स्टार्टअप इंडिया, स्टैंड-अप इंडिया और मेक इन इंडिया कार्यक्रमों में भी सहायक होगा.

*भारत और किर्गिस्तान ने द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए 6 समझौतों पर हस्ताक्षर किए *
i. 20 दिसम्बर 2016 को भारत और किर्गिस्तान ने द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए 6 समझौतों/सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.

ii. किर्गिस्तान के राष्ट्रपति अल्माज्बेक अताम्बये की राजकीय भारत यात्रा के दौरान नई दिल्ली में इन समझौतों पर हस्ताक्षर किये गए.

No comments:

Post a Comment

LATEST POST

Live Virtual Classroom STD: 9 to 12 Home Learning date:04/08/2020

Welcome to the Virtual Class Standard: 9 to 12 under the Home Learning Program by Samagra Shiksha. Date: 04/08/2020  ◆Standard: 9  ...