Thursday, 17 March 2016

Whatsapp Video Calling Enable Kare

इंस्टैंट मैसेंजर एप व्हाट्स एप से अब आप कॉल भी कर सकते हैं,लेकिन अगर वीडियो कॉल करनी हो तो क्या करेंगे? शायद आपने सोचा ही न हो कि आप व्हाट्स एप से वीडियो कॉल भी कर सकते हैं। जी हां, ऐसा संभव है बस इसके लिए थर्ड पार्टी एप का सहारा लेना होगा। आज आपको व्हाट्स एप से वीडियो कॉल करने का तरीका बताते है:
1.अगर आप व्हाट्स एप से वीडियो कॉल करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको Booyah Video Chat for WhatsApp का सहारा लेना होगा। इसकी मदद से आप अपने व्हाट्स एप कॉन्टैक्ट्स के साथ वीडियो चैट कर सकते है। अच्छी बात यह है कि इसमें आप ग्रुप चैट को भी इन्जॉय कर सकते है। इसलिए सबसे पहले फोन में Booyah Video Chat for WhatsApp को इंस्टॉल करें।
2.इंस्टॉल होने के साथ ही यह आपका मोबाइल नंबर मांगेगा और आपके दोस्तों और कुछ ग्रुप को यह एप शेयर करें, इसके लिए इंस्पायर्ड करेगा।
3.जब तक आप यह शर्ते पूरी नहीं कर लेंगे कॉल नहीं कर सकते। शर्ते पूरी करने पर ही कॉल कर सकेंगे।
4.जब आप बूयाह वीडियो चैट फॉर व्हाट्स एप को शेयर करेंगे, तब ही अपने व्हाट्स एप कॉन्टैक्ट के साथ वीडियो कॉल कर सकेंगे।
5.फिर जिस कॉन्टैक्ट के साथ आपको वीडियो कॉल करनी है, उसे एक नोटिफिकेशन जाता है, जहां से वह इस कॉल के साथ जुड़ सकता है।
6.जब तक आपका वह कॉन्टैक्ट पार्टनर कॉल के साथ जुड़ नहीं जाता तब तक आपके फोन में कनेक्ट का मैसेज दिखता रहेगा।
7.जैसे ही वीडियो कॉल कनेक्ट हो जाएगी तब आपके और आपके उस कॉन्टैक्ट पार्टनर का वीडियो कॉल स्मार्टफोन की स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
वीडियो चैट करने के लिए इस एप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

LATEST POST

Live Virtual Classroom STD: 9 to 12 Home Learning date:04/08/2020

Welcome to the Virtual Class Standard: 9 to 12 under the Home Learning Program by Samagra Shiksha. Date: 04/08/2020  ◆Standard: 9  ...