Thursday, 17 March 2016

लैंडलाइन का इस्तेमाल मोबाइल फोन के जरिए कर सकेंगे BSNL कस्टमर्स

नई दिल्ली सार्वजनिक दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल के ग्राहक अब अपने लैंडलाइन फोन का इस्तेमाल अपने मोबाइल फोन के जरिए कर सकेंगे। कंपनी ने इसके लिए गुरुवार को एक मोबाइल ऐप जारी किया। विदेश यात्रा कर रहे बीएसएनएल के ग्राहक अब इस ऐप द फिक्स्ड मोबाइल टेलीफोनी (एफएमटी) सर्विस का इस्तेमाल कर अपने लैंडलाइन से जुड़ सकेंगे और उसके जरिए कॉल कर सकेंगे। इसमें उन्हें आईएसडी शुल्क भी नहीं देने होंगे। यह सेवा दो अप्रैल से शुरू होगी और इसमें मासिक शुल्क लागू होगा। बीएसएनएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने अनेक आधुनिक सेवाओं की शुरुआत करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा,'एफएमटी के तहत हमने फिक्स्ड लाइन फोन को एक तरह से मोबाइल फोन में ही बदल दिया है।' इस ऐप का इस्तेमाल करते हुए बीएसएनएल के ग्राहक अपने मोबाइल फोन को लैंडलाइन से कनेक्ट कर सकेंगे और दुनिया में कहीं से भी लैंडलाइन के जरिए कॉल कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस सर्विस के लिए शुल्क दर पर काम जारी है। 'यह मासिक आधार पर तय चार्ज होगा।' बीएसएनएल के चीफ जनरल मैनेजर अनिल जैन ने कहा कि कंपनी '2-3 महीने में लैंडलाइन फोन पर एसएमएस की सुविधा भी शुरू करेगी।' गुरुवार को बीएसएनल ने एक और सुविधा शुरू की जिसके तहत ग्राहक चार डिवासेज, मोबाइल और फिक्स्ड फोन्स को एक दूसरे से जोड़ सकते हैं और इनमें से किसी भी डिवाइस से कॉल कर सकते हैं, रिसीव कर सकते हैं या फॉरवर्ड कर सकते हैं। कंपनी ने लैंडलाइंस फोनों के लिए प्रीपेड फसीलिटी भी लॉन्च की है।

No comments:

Post a Comment

LATEST POST

Live Virtual Classroom STD: 9 to 12 Home Learning date:04/08/2020

Welcome to the Virtual Class Standard: 9 to 12 under the Home Learning Program by Samagra Shiksha. Date: 04/08/2020  ◆Standard: 9  ...