Thursday 5 January 2017

भारत की पंचवर्षीय योजनायें (1से 6) विस्तृत माहिती

भारत की पंचवर्षीय योजनायें

प्रथम योजना (1951-56)
1. सर्वोच्च प्राथमिकता सिंचाई और बिजली परियोजनाओं सहित कृषि को दी गई थी.
2. हर्रोड़-डोमार मॉडल पर आधारित
3. 1952 में सामुदायिक विकास कार्यक्रम शुरू किया गया था (CDP)



द्वितीय योजना (1956-61)
1. महालनोबिस रणनीति पर आधारित
2. मुख्य उद्देश्य तेजी से औद्योगिकीकरण था
3. भिलाई, दुर्गापुर, राउरकेला में सार्वजनिक क्षेत्र में इस्पात संयंत्रों का निर्माण.
भिलाई संयंत्र सोवियत संघ के सहयोग द्वारा स्थापित किया गया था
दुर्गापुर इस्पात संयंत्र ब्रिटिश सहयोग से स्थापित किया गया था
राउरकेला इस्पात संयंत्र जर्मन सहयोग के साथ स्थापित किया गया था

तीसरी योजना (1961-66)
1. जॉन सैंडी और एस चक्रवर्ती मॉडल पर आधारित
2. मुख्य उद्देश्य आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था, कृषि का विकास, खाद्यान्न में आत्मनिर्भरता और कृषि और औद्योगिक क्षेत्र के समग्र विकास था. (कृषि के क्षेत्र में सकारात्मक वृद्धि हासिल की गई).
3. इस योजना को कई विद्वानों द्वारा एक असफल योजना के रूप में जाना जाता है. मानसून, सूखा और अकाल विफलता का कारण रहा था .
4. 1962 में चीन के साथ और 1965 में पाकिस्तान के साथ किये गए युद्ध को भी इस योजना की विफलता का अन्य कारण माना जाता है.

तीन वार्षिक योजनायें
1. हालांकि चौथी योजना तैयार थी लेकिन चीन से हार के बाद, कमजोर वित्तीय स्थिति के कारण. सरकार 3. वार्षिक योजनाओं के साथ ही बहार आई.
2. योजना हॉलिडे का अर्थ है, ‘छुट्टी पर नियोजन’. वार्षिक योजनाओं को योजना छुट्टी के रूप में संदर्भित किया जाता है.(1966-67, 1967-68, 1968-69)

🔵*चौथी योजना(1969-74)*
1. एस माने और ए रुद्रा के मॉडल पर आधारित
2. गाडगिल रणनीति पर आधारित.
3. मुख्य उद्देश्य आत्मनिर्भरता और स्थिरता के साथ विकास था.
4. यह राष्ट्रीयकरण पर दिशा में पहला कदम था.
5. 1971 - पाकिस्तान के साथ युद्ध.
6. 1969 में 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया था
7.  इस योजना में एमआरटीपी अधिनियम पेश किया गया था (MRTP – एकाधिकार एवं प्रतिबंधात्मक व्यापार व्यवहार अधिनियम)
8. 1973 में फेरा पेश किया गया था (विदेशी मुद्रा विनियमन अधिनियम)

🔴पांचवीं योजना (1974-79)
1. योजना आयोग का मॉडल
2. मुख्य उद्देश्य आत्म निर्भरता और गरीबी उन्मूलन.
3. 20 अंक कार्यक्रम इस योजना में पेश किया गया था.
4. यह नीति आयात प्रतिस्थापन और निर्यात को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करता है.
5. न्यूनतम जरूरतों पर राष्ट्रीय कार्यक्रम जिसमे प्राथमिक शिक्षा, पेयजल, ग्रामीण सड़कें, आवास आदि शामिल थे.
6. काम के कार्यक्रम के लिए खाद्य शुरू किया गया था (1977-1978)
7. 1975 में इमरजेंसी को पेश किया गया था (नेशनल इमरजेंसी)
8. यह योजना को सरकार में परिवर्तन की वजह से समय से एक वर्ष  पहले समाप्त किया गया.


🔵वार्षिक योजना (1979-80) योजना को रोलिंग योजना के रूप में जाना जाता था.🔵
नोट रोलिंग योजना – इस योजना में पिछले वर्ष के उद्देश्य अगले वर्ष पूरे किये जाने थे.रॉलिंग की योजना की पहले गुन्नार म्यर्दल द्वारा वकालत की गई थी.

🔴छठी योजना (1980-1985)
1. इस योजना में अपनाया गया मॉडल योज आयोग द्वारा निर्मित किया गया था.
2. इस योजना में नारा "गरीबी हटाओ" पेश किया गया था.
3. NREP - राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम 1980 में शुरू किया गया था.
4. ग्रामीण भूमिहीन रोजगार गारंटी कार्यक्रम 1983 में शुरू किया गया था,
5. डेयरी विकास कार्यक्रम TRYSEM (स्व-रोजगार के लिए ग्रामीण युवा प्रशिक्षण ,
6. राष्ट्रीय बीज कार्यक्रम और KVIP 1983 में शुरू किया गया. (KVIP - खादी और ग्राम औद्योगिक कार्यक्रम

No comments:

Post a Comment

LATEST POST

Live Virtual Classroom STD: 9 to 12 Home Learning date:04/08/2020

Welcome to the Virtual Class Standard: 9 to 12 under the Home Learning Program by Samagra Shiksha. Date: 04/08/2020  ◆Standard: 9  ...