Saturday 31 December 2016

महत्वपूर्ण उपकरण एवं उनके उपयोग और अविष्कारक

🔵➡ महत्वपूर्ण उपकरण एवं उनके अविष्कारक ⬅🔵
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
»» टेलीविजन ~•~ जे. एल.बेयर्ड
»» बैरोमीटर ~•~ टोरिसेलि
»» वायुयान ~•~ राइट बंधु
»» टेलीफोन ~•~ ग्राहम बेल
»» मोटर कार ~•~ ऑस्टिन
»» ग्रामोफोन ~•~ एडिसन
»» थर्मामीटर ~•~ फॉरेनहाइट
»» फाउंटेन पेन ~•~ वाटरमैन
»» ट्रांसफार्मर ~•~ फैराडे
»» टेपरिकार्डर ~•~ पाउलसन
»» क्रेस्कोग्राफ ~•~ जे. सी. बोस
»» भाप इंजन ~•~ जेम्स वॉट
»» डायनमो ~•~ माइकल फैराडे
»» गैस इंजन ~•~ डायमलर
»» रेडियो ~•~ मारकोनी
»» डीजल इंजन ~•~ रुडोल्फ डीजल
»» जेट इंजन ~•~ फ्रैंक व्हीटल
»» रेफ्रिजरेटर ~•~ हैरिसन एवं कैटलिन
»» रेल इंजन ~•~ जॉर्ज स्टीफेंसन
»» टायर ~•~ डनलप
»» दूरबीन ~•~ गैलीलियो
»» रिवाल्वर ~•~ कोल्ट
»» कैलकुलेटर ~•~ पास्कल
»» विद्युत बल्ब ~•~ एडिसन
»» पनडुब्बी ~•~ वुशवेल
»» साईकिल ~•~ मैकमिलन
»» सेफ्टी रेजर ~•~ जिलेट
»» एयर कंडीशनर ~•~ बील्स
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
🔴➡ महत्वपूर्ण उपकरण एवं उनके उपयोग ⬅🔴
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
1)अल्टीमीटर → उंचाई सूचित करने हेतु वैज्ञानिक यंत्र
2) अमीटर → विद्युत् धारा मापन
3) अनेमोमीटर → वायुवेग का मापन
4) ऑडियोफोन → श्रवणशक्ति सुधारना
5) बाइनाक्युलर → दूरस्थ वस्तुओं को देखना
6) बैरोग्राफ → वायुमंडलीय दाब का मापन
7) क्रेस्कोग्राफ → पौधों की वृद्धि का अभिलेखन
8) क्रोनोमीटर → ठीक ठीक समय जान्ने हेतु जहाज में लगायी जाने वाली घड़ी
9) कारडियोग्राफ → ह्रदयगति का मापन
10) कार्डियोग्राम → कार्डियोग्राफ का कार्य में सहयोगी
11) कैपिलर्स → कम्पास
12) डीपसर्किल → नतिकोण का मापन
13) डायनमो→ यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत् उर्जा में बदलना
14) इपिडियास्कोप → फिल्मों का पर्दे पर प्रक्षेपण
15) फैदोमीटर → समुद्र की गहराई मापना
16) गल्वनोमीटर → अति अल्प विद्युत् धारा का मापन
17) गाड्गरमुलर → परमाणु कण की उपस्थिति व् जानकारी लेने हेतु
18) मैनोमीटर → गैस का घनत्व नापना
19) माइक्रोटोम्स → किसी वस्तु का अनुवीक्षनीय परिक्षण हेतु छोटे भागों में विभाजित करता है।
20) ओडोमीटर → कार द्वारा तय की गयी दूरी बताता है।
21) पेरिस्कोप → जल के भीतर से बाहरी वस्तुएं देखि जाती हैं।
22) फोटोमीटर → प्रकाश दीप्ति का मापन
23) पाइरोमीटर → अत्यंत उच्च ताप का मापन
24) रेडियोमीटर → विकिरण द्वारा विकरित उर्जा का मापन
25) सीज्मोमीटर → भूकंप की तीव्रता का मापन
26) सेक्सटेंट → ग्रहों की उंचाई जानने हेतु
27) ट्रांसफॉर्मर → प्रत्यावर्ती धारा की वोल्टता में परिवर्तन करने हेतु
28) टेलीप्रिंटर → टेलीग्राफ द्वारा भेजी गयी सूचनाओं को स्वतः छापने वाला यंत्र
29) टैक्सीमीटर → टैक्सीयों में किराया दर्शाने वाला यंत्र
30) टैकोमीटर → मोटरबोट व् वायुयान का वेगमापक
31) टेलीस्कोप → दूरस्थ वस्तुओं को देखने में सहायक यंत्र
32) जाइरोस्कोप → घूमती वस्तु की गतिकी का अध्ययन
33) ग्रेवीमीटर → जल में उपस्थित तेल क्षेत्रों का पता लगा


No comments:

Post a Comment

LATEST POST

Live Virtual Classroom STD: 9 to 12 Home Learning date:04/08/2020

Welcome to the Virtual Class Standard: 9 to 12 under the Home Learning Program by Samagra Shiksha. Date: 04/08/2020  ◆Standard: 9  ...