Saturday, 24 December 2016

भारतीय अर्थव्यवस्था

*📕भारतीय अर्थव्यवस्था📚*

*📚📚MAHITI JAGAT📚📚*

● किसान क्रेडिट कार्ड योजना का शुभारंभ कब हुआ— 1998 ई.

● राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान कहाँ स्थित है— जयपुर में

● केंद्र सरकार के बजट के चालू खाते में व्यय की सबसे बड़ी मद क्या है— केंद्रीय आयोजन

● भारत सरकार के कुल घाटे में किस घाटे का सर्वाधिक योगदान है— राजकोषीय घाटा

● संशोधित मूल्य वर्धितकर (MODVAT) का संबंध किससे है— उत्पाद शुल्क से

● संपदा कर भारत में कब लागू हुआ— ब्याज भुगतान

● किस पंचवर्षीययोजना के अंतर्गत हरित क्रांति का जन्म हुआ— चतुर्थ पंचवर्शीय योजना

● ‘गरीबी हटाओं’ का नारा किस पंचवर्षीय करने वाली सर्वोच्च संस्था क्या है— राष्ट्रीय विकास परिषद

● राष्ट्रीय नियोजन में ‘रोलिंग प्लान’ की अवधारणा किसके द्वारा लागू की गई— जनता सरकार के द्वारा

● ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या था— समाविष्ट आर्थिक विकास

● ईसीजीसी का संबंध किससे है— निर्यात वित्त एवं बीमा

● भारत में सबसे अधिक विदेशी मुद्रा किस पदार्थ के आयात पर व्यय की जाती है— पेट्रोलियम पदार्थ

● भारतीय विदेश व्यापार संस्थान कहाँ स्थित है— नई दिल्ली

● भुगतान संतुलन किसमें निहित होता है— दृश्य व्यापार, अदृश्य व्यापार, ऋण

● विदेशी विनिमय प्रबंध अधिनियम कब लागू हुआ— 2003 ई.

● वित्त आयोग का गठन संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया जाता है— अनुच्छेद-280

● वित्त आयोग का का अध्यक्ष किसे बनाया गया था— डॉ. विजय एल केलकर

● 14वें वित्त आयोग का अध्यक्ष किसे बनाया गया है— डॉ. वेणुगोपाल रेड्डी

● भारतीय रुपए का पहचान चिन्ह किसने डिजाइन किया है— डी. उदय कुमार

● ‘सबला’ योजना का दूसरा नाम क्या है— राजीव गाँधी किशोरी अधिकारिता योजना

● काम के बदले अनाज कार्यक्रम का शुभारंभ कब हुआ— 1977-78

● ‘अंत्योदय योजना’ का शुभारंभ कब हुआ— 1977-78

● भारत की कौन-सी पंचवर्षीय योजना समय से पहले समाप्त हो गई— तीसरी पंचवर्षीय योजना

● ‘बैंकों का बैंक’ किस बैंक को कहा जाता है— भारतीय रिजर्व बैंक को

● बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण का मुख्यालय कहाँ है— हैदराबाद में

● जिस विदेशी मुद्रा में शीघ्र देशांतरण की प्रवृत्ति हो उसे क्या कहा जाता है— गरम मुद्रा

● MCX-SX क्या है— एक स्टॉक एक्सचेंज

● भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा नगद कोष अनुपात में कमी की जाती है तो इसका साख सृजन पर क्या प्रभाव पड़ता है— वृद्धि होती है—

● एक रुपए के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते हैं— वित्त सचितव के

● भूमिहीन कृषकों तथा श्रमिकों के रोजगार हेतु कौन-सा कार्यक्रम चलाया गया था— R.L.E.G.P.

● शून्य आधारित बजट तकनीक किस देश की देन हैं— संयुक्त राज्य अमेरिका

● भारत में सर्वप्रथम किस राज्य में शून्य आधारित बजट तकनीक को अपनाया गया— आंध्र प्रदेश में

● भारत में शून्य आधारित बजट प्रणाली किस पंचवर्षीय योजना में लागू हुई— सातवीं पंचवर्शीय योजना में

● राजकोषीय घाटे और बजटीय घाटे का अंतर किसके बराबर होता है— सार्वजनिक ऋण के बराबर

● किस पंचवर्षीय योजना का स्वरूप किसने तैयार किया था— पी. सी. महालनोबिस ने

● कौन-सा योजनाकाल दशक कृषि उत्पादन की दृष्टि से सबसे अधिक सफल माना जाता है— 1980 का दशक

● विशेष आर्थिक जोन अधिनियम संसद द्वारा कब पारित किया गया— 2005 में

● सामूहिक स्तर पर आर्थिक समस्याओं जैसे-सारी अर्थव्यवस्था के कुल उपभोग, कुल रोजगार, राष्ट्रीय आय आदि का अध्ययन किसमें किया जाता है— समष्टि-अर्थशास्त्र में

● ‘आय तथा रोजगार सिद्धांत’ किसे कहा जाता है— समष्टि-अर्थशास्त्र को

● केवल एक आर्थिक इकाई की आर्थिक क्रियाओं जैसे एक व्यक्तिगत गृहस्थ की नमक के लिए माँग, अथवा कुछ आर्थिक इकाइयों के छोटे से समूह जैसे बाजार की नमक के लिए माँग आदि का अध्ययन किसमें किया जाता है— व्यष्टि-अर्थशास्त्र में

● जीवन के भौकित गुणवत्ता सूचकांक का प्रतिपादन किसने किया— जॉन टिनवर्जन (1976)

● जीवन के भौतिक गुणवत्ता सूचकांक को वैज्ञानिक रूप मे प्रस्तुत एवं विकसित करने का श्रेय किसे दिया जाता है— मॉरिस डी माटिस

● मानव विकास सूचकांक की अवधारण का प्रतिपादन किसने किया था— पाकिस्तान अर्थशास्त्री महबूब-उल हल ने

*📚📚MAHITI JAGAT📚📚*

No comments:

Post a Comment

LATEST POST

Live Virtual Classroom STD: 9 to 12 Home Learning date:04/08/2020

Welcome to the Virtual Class Standard: 9 to 12 under the Home Learning Program by Samagra Shiksha. Date: 04/08/2020  ◆Standard: 9  ...