Wednesday 30 March 2016

अब BSNL देगा उपभोक्ताओं को मुफ्त सिम

भारत संचार निगम ने होली के त्यौहार पर अपने उपभोक्ताओं को कई प्रकार के तोहफे प्रदान करने का निर्णय लिया है. निगम ने इस योजना के तहत 21 से 31 मार्च तक उपभोक्ताओं को मुफ्त सिम देने का निर्णय लिया है. सोमवार को इस विषय में केंद्रीय तारघर भवन में एक प्रैस वार्ता को संबोधित करते हुए निगम के महाप्रबंधक एम.सी. सिंह ने बताया कि योजना के तहत दी जाने वाली इन सभी नई सिमों पर 10 पैसे प्रति मिनट कॉल का लुत्फ उपभोक्ता उठा सकता है.
उन्होंने बताया कि बी.एस.एन.एल. की किफायती व गुणवत्ता वाली सेवाओं के प्रति लोगों के रुझान में बढ़ौतरी के लिए 10 पैसे प्रति मिनट की कॉल का प्लान बहुत उपयोगी सिद्ध हुआ है. अकेले फरवरी माह में 55 हजार से अधिक नए उपभोक्ता बी.एस.एन.एल. से जुड़े हैं, इसे देखते हुए बी.एस.एन.एल. ने 21 से 31 मार्च तक उपभोक्ताओं को मुफ्त सिम देने का निर्णय लिया है. एम.सी. सिंह ने बताया कि होली के उपलक्ष्य पर बी.एस.एन.एल. ने 22 से 31 मार्च तक अपने उपभोक्ताओं को टॉपअप पर अतिरिक्त टॉक टाइम प्रदान किया है.

No comments:

Post a Comment

LATEST POST

Live Virtual Classroom STD: 9 to 12 Home Learning date:04/08/2020

Welcome to the Virtual Class Standard: 9 to 12 under the Home Learning Program by Samagra Shiksha. Date: 04/08/2020  ◆Standard: 9  ...