अधिकतम 45 वर्ष तक के उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन
हैदराबाद विश्वविद्यालय, हैदराबाद ने गैर-शैक्षिक (सीनियर असिस्टेंट, जूनियर इंजीनियर, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, जूनियर प्रोफेशनल असिस्टेंट, जूनियर लेबोरेटरी असिस्टेंट इत्यादि) पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु और शैक्षिक योग्यता को पदानुसार अलग-अलग निर्धारित किया गया है। वेतनमान के तौर पर सीनियर असिस्टेंट को 9,300-34,800 रुपये एवं ग्रेड पे के तौर पर 4,200 रुपये प्रतिमाह, जूनियर इंजीनियर को 9,300-34,800 रुपये एवं ग्रेड पे के तौर पर 4,200 रुपये प्रतिमाह, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट को 5,200-20,200 रुपये एवं ग्रेड पे के तौर पर 1,900 रुपये प्रतिमाह, जूनियर प्रोफेशनल असिस्टेंट को 5,200-20,200 रुपये एवं ग्रेड पे के तौर पर 2,800 रुपये प्रतिमाह एवं जूनियर लेबोरेटरी असिस्टेंट को 5,200-20,200 रुपये एवं ग्रेड पे के तौर पर 2,000 रुपये प्रतिमाह दिए जाने का प्रावधान है।
ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन केवल ऑफलाइन स्वीकार किए जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट से आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप को डाउनलोड कर उसे पूर्णरूप से भरें। आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक स्वप्रमाणित प्रमाणपत्रों को संलग्न कर 'असिस्टेंट रजिस्ट्रार, पर्सनल सेक्शन-II, भू-तल, एडमिनिस्ट्रेशन बिल्डिंग, हैदराबाद यूनिवर्सिटी, सेंट्रल यूनिवर्सिटी, पीओ-गचीबोअली, हैदराबाद (तेलंगाना)-500046' के पते पर भेजें। आवेदन शुल्क के तौर पर सभी वर्गों के उम्मीदवारों को 300 रुपये का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से किया जाएगा। आवेदन पत्र स्वीकार करने की अंतिम तिथि 08 अप्रैल, 2016 है।
विज्ञप्ति से संबंधित किसी भी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट www.uohyd.ac.in
पर लॉगऑन करें।
No comments:
Post a Comment