व्हाट्सएप की लोकप्रियता से प्रभावित होकर बद्दी यूनिवर्सिटी ने भी इस दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। यूनिवर्सिटी के छात्रों ने व्हाट्सएप जैसे पॉपुलर एंड्रॉयड एप्लीकेशन को टक्कर देने वाला कॉइन नाम से एक एंड्रॉयड एप्लीकेशन लांच किया है। इसकी खूबी यह है कि इसको चलाने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी। बिना इंटरनेट के भी इस एप के माध्यम से चैट कर सकेंगे।
इसे जल्द कामर्शियल इस्तेमाल के लिए लांच किया जाएगा। डॉ. गोयल ने कहा कि डिजिटल इंडिया मिशन के लिए यह एप कारगर साबित होगा। यह एप लैपटॉप से लैपटॉप और मोबाइल टू मोबाइल चैट के लिए उपयोगी साबित होगा। यूनिवर्सिटी में इस एप की लांचिंग कुलाधिपति प्रदीप श्रीवास्तव ने की है।
No comments:
Post a Comment